सामग्री – 250 ग्राम मशरूम , 2 बड़े चम्मच बेसन , एक चम्मच चावल का आटा , 2 – 4 छोटी व बड़ी इलायची ,दो टमाटर कटे हुए , दो प्याज कटे हुए , 100 ग्राम सरसों का तेल ,100 ग्राम दूध , जरूरत के अनुसार चिली सॉस व गरम मसाला , 8 -10 कलियां लहसुन की कटी हुई , अजवाइन , हरी मिर्च कटी हुई , जीरा , हल्दी ,काजू और नमक स्वाद अनुसार । विधि – मशरूम को सबसे पहले उबालकर उसमें अजवाइन , बेसन , चावल पाउडर , अदरक , हरी मिर्च लहसुन , टमाटर और चिली सॉस मिलाकर भून ले । उसके बाद कढ़ाई में प्याज , लहसुन , छोटी और बड़ी इलायची डालकर भूनें , उसके बाद उसमें जरूरत के हिसाब से पानी और नमक डालें । एक गिलास दूध और थोड़े काजू डाल कर करीब 20 मिनट तक पकाएं जायकेदार मशरूम कोफ्ता तैयार है । मशरूम चिली
सामग्री – 250 ग्राम मशरूम , 50 ग्राम आरारोट पाउडर , 200 ग्राम कटा हुआ प्याज , एक बड़ी शिमला मिर्च कटी हुई , टोमेटो सॉस , चिली सॉस सोयाबीन सॉस , थोड़ा सा अदरक 200 ग्राम तेल थोड़ा सा अजीनोमोटो व नारंगी कलर, लहसुन , हरी मिर्च और नमक । विधि – मशरूम को छोटे -छोटे टुकड़ों में काट लें और फिर उबालकर अच्छी तरह छान ले , उसमें नमक , खाने का रंग , सोयाबीन सॉस ,अरारोट , चिली सॉस मिलाकर तेल में अच्छी तरह फ्राई करे फाई मशरूम को कड़ाई से निकालकर अलग रखे , उसके बाद शिमला मिर्च ,अदरक ,लहसुन , प्याज और हरी मिर्च को मिलाकर फाई कर ले फिर कढ़ाई में तेल डालकर उसे गर्म कर उसमें जीरा , हरी मिर्च , प्याज का पेस्ट डालकर भूने , कढ़ाई में पानी और पहले से तैयार किए गए मिक्सर को डालकर मिलाइए । उसके बाद आज से उतारकर उसमें सॉस और विनेगर डालकर मिलाएं, चिली मशरूम तैयार है ।
Pooja Verma
May 19, 2022 at 4:13 pmLooks delicious😋