सामग्री – 100 ग्राम गेहूं का आटा , 100 ग्राम सूजी का आटा , 100 ग्राम बेसन , 100 ग्राम बाजरे का आटा ,100 ग्राम चावल का आटा , 300 ग्राम नारियल का चूरा , 150 ग्राम मेवा , 150 ग्राम खोवा भुना हुआ , 200 ग्राम नारियल का चूरा । विधि – कढ़ाई में घी गर्म करके गेहूं का आटा सूजी बेसन , बाजरे का आटा ,चावल के आटे को एक साथ मिलाकर सुनहरा होने तक भूनें , जब घी छोड़ने लगे तो आँच से उतार लें व ठंडा होने दें , जब हल्का सा गर्म रहे तो इसमें मेवा , खोया , और नारियल का चूरा डालकर हथेली की सहायता से खूब मसले जिससे कि लड्डू ठीक से बन सके , लड्डू बना कर तुरंत नारियल के चूरे में लपेट दे , मल्टीग्रेन बॉल्स तैयार हैं । मशरूम की खीर
सामग्री – 250 ग्राम मशरूम , 100 ग्राम चावल , 1 लीटर दूध , 250 ग्राम चीनी छोटे -छोटे काजू के टुकड़े किशमिश छोटी इलायची पाउडर व केसर । विधि – मशरूम के टुकड़े को छोटे -छोटे टुकड़ों में काटकर उसे घी में अच्छी तरह भून लें उसके बाद 1 लीटर दूध को खौला कर करीब आधा करने पर दूध में भुने हुए मशरूम डालकर पकाएं , कुछ देर पकने के बाद काजू किशमिश ,छोटी इलायची का पाउडर मिला दें , जब मशरूम पूरी तरह पक जाए तो चीनी डालकर मिला लें , मशरूम की खीर तैयार है ।
Leave a Reply