सामग्री – 5 ब्रेड स्लाइस , एक कप मैदा , 1 / 4 कप सूजी ,1/2 चम्मच बेकिंग पाउडर , 1/4 चम्मच बेकिंग सोडा ,1 कप दही ,1 चम्मच शक्कर , नमक स्वादानुसार ,1 चम्मच तेल ( मोयन के लिए ) तलने के लिए आवश्यकतानुसार तेल । विधि – ब्रेड के टुकड़े करके ब्लेंडर में ब्लेंड करके पाउडर बना लें ,इसमें मैदा , सूजी , बेकिंग पाउडर , बेकिंग सोडा , दही ,शक्कर, नमक और एक चम्मच मिलाकर गूंथ लें , जरूरत हो तो थोड़ा सा पानी भी मिला सकती हैं । 10 मिनट तक ढक कर रखें , इसके भटूरे बेलकर तल ले । छोले के साथ गरमागरम भटूरे सर्व करें । पनीर की भुजिया
सामग्री – 200 ग्राम ताजा पनीर ,2 प्याज, 1 टमाटर, 2 शिमला मिर्च , 2 हरी मिर्च ,हरा धनिया , अदरक नमक , स्वादअनुसार 3 छोटे चम्मच तेल । विधि – पनीर के छोटे- छोटे टुकड़े काट लें ,प्याज टमाटर और शिमला मिर्च को अलग- अलग बारीक बारीक काट लें हरा धनिया और हरी मिर्च को भी बारीक काट लें , अदरक को कद्दूकस कर लें ,एक कड़ाही में तेल गर्म करें , प्याज ,शिमला मिर्च , हरी मिर्च , अदरक को डालकर 8 – 10 मिनट हल्की आंच पर फ्राई करें , फिर पनीर , टमाटर नमक और हरी धनिया डालकर 5- 6 मिनट पका कर गरम- गरम परोसे ।
Leave a Reply